परंपरागत तरीके से मनाया गया शहीद दिवस, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का लगा रहा तांता, देखे फोटो
बलिया : परंपरागत तरीके से मनाया गया शहीद दिवस बैरिया थाने के सामने अवस्थित शहीद स्मारक पर रविवार को पूर्व की भांति पहले बैरिया के कोतवाल रामायण सिंह ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन के बाद शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाया।इसके बाद विशिष्ट जनों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सिलसिला शुरू हुआ। सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नगर निवासी सूर्यभान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाएं। उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा और उसके बाद पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भरत सिंह व उनकी पुत्री विजय लक्ष्मी सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विजय बहादुर सिंह, विजय सिंह, हरि कंचन सिंह, अमिताभ उपाध्याय सहित दर्जनों भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाएं। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थनों के साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए।
इसी क्रम में एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ श्रद्धा के फूल चढ़ाए। ब्लॉक प्रमुख बैरिया मधु सिंह व मुरली छपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिरुद्ध यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री तारकेश्वर मिश्र, विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक सुभाष यादव, नगर पंचायत बलिया के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय आदि ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भूतपूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को दी सलामी
18 अगस्त सन 1942 के अमर शहीदों को भूतपूर्व सैनिक संगठन बलिया द्वारा सलामी दी गई और श्रद्धा के फूल चढ़ाए गए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, रामायण सिंह, प्रभुनाथ सिंह सहित दर्जनों भूतपूर्व सैनिकों ने ड्रिल करते हुए शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा गगन भेदी नारे लगाए गए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडे व दर्जनों की संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित संगठन के लोगों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। जिसमें दर्जनो की संख्या में सेनानियों के आश्रित शामिल रहे।
तहसील प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को किया सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से बलिया से बैरिया शहीद स्मारक पर पहुंचे सेनानियों की अगुआई उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मन्टन ने किया। सेनानियों के माल्यार्पण के बाद उप जिलाधिकारी ने अपने अगुवाई में बैरिया तहसील के सभागार ले गए।जहां उन्हें जलपान कराया और पुष्प माला और अंग वस्त्रम से उन्हें सम्मानित किया। जलपान व सम्मानित होने के बाद सेनानी रामविचार पांडे व सेनानी आश्रित संगठन के लोग वापस जिला मुख्यालय लौट गए। तहसील के सभागार में सेनानियों को सम्मानित करने वालों में उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार,क्षेत्राधिकारी उस्मान, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, नायब तहसीलदार रोशन सिंह, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह आदि शामिल रहे।
सूचना विभाग में नहीं लगाई प्रदर्शनी
शहीद स्मारक पर इस वर्ष सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी नहीं लगाई गई। जबकि पूर्व के वर्षों में सूचना विभाग आजादी की लड़ाई से संबंधित प्रदर्शनी शहीद स्मारक के पास लगाता था। इसी तरह से सर्वदलीय राजनीतिक मंच भी नहीं बनाया गया था। वहीं स्कूली बच्चों के श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कोई दृश्य शहीद स्मारक पर देखने को नहीं मिला।
By- Dhiraj Singh
No comments