Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत एवं ग्रामीण मजदुर सभा मनियर इकाई के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को संबोधित आठ सुत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी मनियर को शौपा

 


मनियर, बलिया । राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा मनियर इकाई के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के संबोधित अपनी आठ सुत्रीय मांग पत्र सहायक  विकास अधिकारी मनियर शशि मोहन को शौपा ।मनियर ब्लाक मुख्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय पार्षद बशिष्ठ राजभर ने कहा कि ग्रामीण गरीबों खेत मजदूरों का कृषि संकट के चलते रोजगार छिन गया है  उधोगों कल कारखानों में रोजगार घट जाने से ग्रामीण गरीबों की कृषि कार्य में निर्भरता और बढ़ती जा रही है उनकी आय घट गई है। मंहगाई तेज़ गति से बढ़ रही है। मंहगाई के अनुपात में मजदूरी बढने के बजाय घटती जा रही है। परिणाम स्वरूप ग्रामीण गरीबों का आधी से अधिक आबादी माइक्रोफाइनेंस कंपनियों , स्वयं सहायता समूहों के क़र्ज़ जाल में फंसीं पड़ी है ।आम बजट में ग्रामीण आबादी एवं उनके मुख्य जीविका का श्रोत कृषि को संकट से उबारने की दिशा में बजट बढ़ाने के बजाय रोजगार सृजन, मनरेगा, कर्ज माफी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मद में बजट घटाया गया है। खेत मजदूर ग्रामीण गरीबों को बर्षभर काम की गारंटी, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 दैनिक मजदूरी देने जांब कार्ड को बहाल करने, मजदूरी भुगतान को सरल करने, ग्रामीण गरीबों का सभी कर्ज़ा माफ़ करने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों स्वयं सहायता समूहों द्वारा दिए गए सभी कर्ज माफ़ किया जाय, सभी गरीबों का बिजली बिल माफ किया जाय एवं 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय।सभी गरीबों को  आवास के लिए 5 डिस्मिल ज़मीन दिया जाय, जातिय जनगणना देशभर में कराया जाय। राष्ट्रीय सहारा में जामा सभी गरीबों का पैसा वादा के मुताबिक सत प्रतिसत वापस किया जाय। कार्य क्रम में मुख्य रूप से बशिष्ठ राजभर,रेखा पासवान, लीलावती, मुन्नी सिंह, नागेन्द्र कुमार,राजू राजभर, हरिनारायण प्रजापति, सरस्वती यादव, शैल कुमारी यादव, ऊषा राजभर,मंजु देवी, गुड़िया राजभर, लक्ष्मण राजभर आदि लोग रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments