कवि सम्मेलन में प्रवाहित हुई काव्यधारा,गोता लगाते रहे लोग
बलिया। फेफना क्षेत्र के पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कवि ओमपाल सिंह निडर, कुंवर प्रांजल प्रताप सिंह(गीतकार) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। काव्य धारा के आयोजन से पूर्व मंदिर के पुजारी रामबदन भगत ने कवियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
कवि ओमपाल सिंह निडर ने वीर रस की कविताओं से बलिया के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी दिलाने में उनकी भूमिका स्मरण कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर संत हरेंद्र दास, संत योगेंद्र दास, पंथी सुरेश यादव, संत पंचमी दास, अमर खंडे तिवारी, रामनारायण गुप्त, महेंद्र प्रसाद, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे। बता दे कि पकड़ी के काली माता के प्रांगण में शनिवार को मेले का आयोजन किया जाता है,जहां जनपदीय और गैर प्रांतों से लोग पूजा करने के लिए आते है। कवि सम्मेलन का अध्यक्षता रामबदन भगत और मंच का संचालन कवि डाॅ. नंदजी नंदा ने किया।
By- Dhiraj Singh



No comments