Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली बकाए पर मेगा अभियान में कटा कनेक्शन



बलिया : बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव,अनिल कुमार, रंजित यादव के नेतृव में 2 दिन से चल रहे मेगा डिस्कनेक्शन अभियान में आज बलिया के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मिड्ढी, हरपुर,आवास विकास, काजीपुरा, बहादुरपुर, जिराबस्ती, देवकली,बहेरी, उमरगंज,चंद्रशेखर नगर, रामपुर महावल,मालदेपुर, जलालपुर समेत पूरे शहर में चलाया गया 

इसमें 25 हजार से उपर के 113 लोगों की लाइन काटी गई एवं 1 लाख से ऊपर के 3 उपभोक्ताओं के केबल समेत मीटर उखाड़ा गया एवं उनको आरसी के माध्यम से वसूली हेतु राजस्व विभाग को रिपोर्ट किया गया, इसी क्रम में 2 उपभोक्ता मीटर के इनकमिंग केबल को मीटर से पहले कट करके बिजली उपभोग करते पाए गए जिनके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। उक्त कार्यवाही हेतु 6 टीमों का गठन किया गया था जिसमें जेई प्रवीण यादव, हिमालय चौहान, गजेंद्र सिंह,सुनील पाल,बिपिन सिंह, विशजीत सिंह समेत समस्त मीटर रीडर एवं लाइनमैन सम्मिलित रहे।

शहर के एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव ने समस्त उपभोक्तयों से 25 हजार से ऊपर का बकाया होने पर तत्काल भुगतान करने की अपील की एवम बिजली चोरी करने वालों को बिजली चोरी करने जैसे अपराध न करने की चेतावनी दी। उक्त अभियान यथावत आगे के उपकेंद्र रघुनाथपुर,न्यू सिविल लाइन गड़वार रोड, बसबार आईटीआई , हनुमानगंज बसंतपुर पर जारी रहेगा।



By- Dhiraj Singh

No comments