17 सितम्बर को मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रूप दिए जाने हेतु बैठक
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निदेश के अनुपालन में तैयार की गयी मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 11 सितम्बर को कराते हुये प्रकाशन की तिथि से एक सप्ताह अर्थात 15 सितंबर तक इस कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उक्त सूची पर जन सामान्य/जन प्रतिनिधियों से सुझाव/आपत्ति प्राप्त करने के परिप्रेक्ष्य निरीक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी थी। आयोग के निर्देशानुसार उक्त आलेख्य प्रकाशन की अवधि में प्राप्त आपत्ति/सुझावों का निस्तारण आयोग के विद्यमान निर्देशों के अन्तर्गत करते हुये वर्तमान संसद सदस्यों,
विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित करके मतदेय स्थलों की सूची को आन्तिम रूप दिया जाना है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में
17 सितंबर को अपरान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में स्वयं/अपने प्रतिनिधि को ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
--------------------
*जिले के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों अपने बैंक खाते में एनपीसीआई अवश्य कराएं*
बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषणअनुदान योजना, कुष्ठावर्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियो को अनुदान की द्वितीय किस्त का प्रेषण माह सितम्बर में अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है, आधार बेस्ड पेंमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार वेस्ड पेमेण्ट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपेड आधार में ही किया जायेगा। साथ ही अपने बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर उसमें खुले बैंक खातों में एनपीसीआई मैप्स की प्रक्रिया को पूर्ण कराना सूनिश्चित करें।
By- Dhiraj Singh
No comments