रेवती पचरूखिया मार्ग पर 22 हजार रूपए की हुई छिनैती
रेवती, बलिया। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती पचरुखिया मार्ग पर सोमवार की देर सायं रामपुर दिघार से बाइक से घर आ रहे रेवती कस्बा के वार्ड नं 9 निवासी परमानंद पाण्डेय के पास रखे 22 हजार रुपए छिनैती कर बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित पाण्डेय ने बताया कि मैं निर्माणाधीन ऊपरगामी एक्सप्रेस हाईवे से आगे रेवती पचरुखिया मार्ग पर बाइक रोक कर लघुशंका किया। इस बीच तीन अज्ञात बदमाश पहुंच कर मेरे पाकेट से उक्त रूपए निकाल लिये। जब मैं रोकने को हाथ बढ़ाया तो मुझे मारपीट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बदमाशों की खोजबीन की गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments