36 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से पेयजल के लिए जनता में मचा हाहाकार
रेवती (बलिया) । 36 घंटे बिजली की सप्लाई बंद रहने से पेयजल के लिए लोगों में हाहाकार मच गया। लघु कुटीर उद्योग धंधे,आटा चक्की पर भी इसका गहरा असर रहा। गुरुवार व शुक्रवार की पूरी रात तथा शनिवार को पूरे दिन भर बिजली की सप्लाई बंद रहने से नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों की दो लाख की आबादी प्रभावित रही।
उमस व गर्मी के चलते लोग करवट बदल कर रात्रि व्यतीत करने के लिए विवश रहे।
पुनीत केशरी
No comments