विश्व अल्जाइमर दिवस पर विशेष : अल्जाइमर रोग से लोगों में बढ़ रही भूलने की प्रवृत्ति : डा०अनुष्का सिन्हा
गड़वार (बलिया) उम्र बढ़ने के साथ लोगों में भूलने की समस्या अमूमन बढ़ जाती है,लेकिन उम्र से पहले ये सब हो तो चिंता वाली बात है।वर्तमान समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में युवाओं में भी भूलने जैसी समस्या देखने को मिल रही है। यदि यह सब आपके साथ हो रहा है तो आप सावधान हो जाएं। कहीं आप भी अल्जाइमर रोग डिमेंसिया का शिकार तो नहीं हो गए। उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर शनिवार को आयोजित विश्व अल्जाइमर दिवस पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डा०अनुष्का सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंनें बताया कि अमूमन यह बीमारी 60 साल की उम्र के बाद होती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है। क्षेत्र से आए लगभग तीन दर्जन मरीजों को जांच कर उनकी काउंसिलिंग की गई साथ ही गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि बीपी, शुगर,तनाव और लकवा ग्रस्त रोगी जल्दी इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। कई बार सिर पर गहरी चोट लगने से मस्तिष्क को आघात पहुंचता है,जिससे वह व्यक्ति भी अल्जाइमर का शिकार हो सकता है। समय पर उपचार न मिले तो यह बीमारी तेजी से बढ़ती है। इसलिए विशेषज्ञ तुरंत उपचार का परामर्श देते है। हालांकि दवाओं के प्रभाव से इस बीमारी के बढ़ने पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर डा० अमित कुमार वर्मा,डा० देवेन्द्र वर्मा, बीपीएम आशुतोष सिंह, अनिल कुमार,मानसिक नर्स अमर कुमार पाल,साधुशरण यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments