Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क हादसे में आठ घायल एक कि मौत मचा कोहराम



मनियर, बलिया । नवरात्रि मेले के लिए वाराणसी में खरीदारी कर शुक्रवार कि रात लौट रहे व्यापारियों का  आगे चल रहे ट्रक में घुसी माल वाहक पीक अप की टक्कर होने पर आठ लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई है। शनिवार कि शाम शव पहुचते ही कोहरा मच गया । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नवका बाबा मेले में पूजा पाठ की समान की खरीददारी करने मनियर के आठ व्यापारी एक पीक अप से गुरुवार को वाराणसी गए थे। सामान की खरीदारी कर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सामान लादकर वापस आ रहे थे कि नंदगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर आगे चल रही ट्रक में पीछे से पीक अप की जोरदार टक्कर हो गई। पिक अप पर सवार सुनील गुप्ता 35 , सोनू गुप्ता 23, नूनू गुप्ता 55, मनू गुप्ता 30, अजीत गोड़ 20, रोहित गुप्ता 18 व श्रवण गुप्ता 18 बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां वार्ड न० 7 निवासी सुनील गुप्ता को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तथा श्रवण गुप्ता की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सुचना के बाद घायलों के परिजन मौके पर पहुंच कर समुचित इलाज कराने में लगे हैं।

वहीं मृतक सुनील गुप्ता का शव पहुचते ही परीजनो में कोहराम मच गया  पत्नी रीता देवी पुत्री शालु गुप्ता 15 वर्ष, खुशी गुप्ता 12,वर्ष गिरधारी गुप्ता 9वर्ष व अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments