जानें किस विद्यालय के प्रबंधक द्वारा बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई राहत सामग्री
दुबहड़, बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी सवरुबांध की प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा के नेतृत्व में 21 सितंबर दिन शनिवार विद्यालय के शिक्षक और छात्र ने क्षेत्र के दुबहड़ हल्दी बाढ़ क्षेत्र के सुजानीपुर, व्यासी दीयर,रेपुरा,शिवपुर दीयर नंबरी,बजड़हा आदि गाॅंव के बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित किया । राहत सामग्री में खाने का पैकेट,पानी का वाटल तथा अन्य जरूरती सामान को राहत के रूप में समुचित रूप से दिया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसी प्राकृतिक आपदा आने पर विद्यालय परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है,तथा पीड़ितों के बीच जाकर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मदद करता है। विद्यालय के डायरेक्टर अद्वित मिश्र ने कहा कि विद्यालय हमेशा से सामाजिक कार्यों के प्रति भरपूर मदद करता रहा है तथा भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यों को तत्परता के साथ करने का भरपूर प्रयास करेगा ।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय,अनुभव दुबे,अमित गुप्ता,रोहित श्रीवास्तव तथा शिक्षकगण तथा छात्र मौजूद रहे।
इस तरह के कार्य करने से ग्रामीणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
रिपोर्ट —त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments