सीएचसी रतसर स्वास्थ्य मेला में 60 मरीजों का हुआ उपचार, नि:शुल्क दी गई दवाइयां
गड़वार, बलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही कड़ाके के धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। बावजूद इसके स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य मेले में 60 मरीजों का निःशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में होम्योपैथी,आयुर्वेदिक एवं एलोपैथी तीनों विभाग के चिकित्सक उपलब्ध रहें। उन्होंने मरीजों की आवश्यकतानुसार इन चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। एलोपैथी विभाग में मरीजों की अधिक भीड़ देखी गई। वहीं लैब में जांच के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही।
चिकित्साधिकारी डा०अमित कुमार वर्मा के अनुसार स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों में अधिकतर सामान्य मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी,खांसी,जुकाम,उल्टी,दस्त, बुखार एवं खुजली आदि से ही पीड़ित नजर आए। मौसम असामान्य हो रहा है। कुछ देर के बारिश के बाद तेज धूप खिल जा रही है। ऐसे में लापरवाही के कारण लोग तेजी से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। डा० अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों को दवाओं के साथ- साथ इस बदलते मौसम से सतर्क रहने की सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर सामान्य मौसमी बीमारियों के चपेट में आने से बचा जा सकता है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट साधुशरण यादव, लैब टेक्निशियन पूर्णमांशी राम, विवेक सिंह, लल्लन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments