बलिया में ग्राइंडर मशीन में आया करंट, टाइल्स लगा रहे मिस्त्री की मौत
बलिया। ग्राइंडर मशीन में आया करंट, टाइल्स लगा रहे मिस्त्री की मौत । टाइल्स लगाते समय ग्राइंडर मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर मंगलवार को मिस्त्री की मौत हो गयी। इस घटना के बाद उसके गांव-घर में मातम पसर गया। उभांव थाना क्षेत्र के जमुआंव खामपुर निवासी 18 वर्षीय निलेश राम टाइल्स लगाने का काम करता था।
मंगलवार को वह इलाके के शंकरपुर मझौंवा गांव में टाइल्स लगा रहा था। इसी बीच किसी प्रकार ग्राइंडर मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मकान मालिक ने इस मामले से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन शव को साथ लेकर चले गये।
By- Dhiraj Singh
No comments