बलिया : गृह जनपद लौटे डा० ओंकार नाथ पाण्डेय का हुआ भव्य स्वागत,घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा गाजीपुर में तीसरी बार निर्विरोध मंत्री पद पर हुआ चयन
गड़वार (बलिया) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा गाजीपुर का जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव विगत शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ। गहमा गहमी के बीच हुए चुनाव में बलिया जनपद के मूल निवासी डा० ओंकार नाथ पाण्डेय को तीसरी बार सर्व सम्मति से मंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डा० ईरज रजा और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ। बताते चलें कि डा०ओंकार नाथ पाण्डेय मूल रूप से बलिया जनपद के गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव के मूल निवासी है। वर्तमान समय में गाजीपुर जनपद के केन्द्रीय औषधि भण्डार जिला चिकित्सालय में जिला फार्मेंसी अधिकारी के पद पर तैनात है। डा० पाण्डेय विगत लगातार पांच कार्यकाल से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पद पर गाजीपुर जनपद में तैनात है वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा गाजीपुर में लगातार तीसरी बार मंत्री के पद पर चयन हुआ है। सोमवार को अपने पैतृक गांव गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव पहुंचे तो वहां के लोगों ने स्मृति चिह्न,प्रशस्ति पत्र एवं फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। डा० पाण्डेय शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय जनऊपुर से किया था वहीं हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा राजकीय इण्टर कालेज बलिया से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद आईईआरटी प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग में किया। उसके बाद मेडिकल की पढ़ाई जौनपुर से किया था। स्वागत करने वालों में पूर्व प्रधान प्रेम नारायन पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, रामनाथ राम, कृपाशंकर तिवारी,सीताराम राजभर,धनजी तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments