सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांवों का टीएस बंधा से कटा संपर्क
रेवती (बलिया)। सरयू नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ाव पर है। चांदपुर में नदी खतरे के निशान से 58 मीटर से 54 से मी ऊपर बढ़ाव पर है। 24 घंटे में नदी का जलस्तर 55 से मी बढ़ा है। नदी के बढ़ाव को देखते हुए विभागीय अमला काफी एलर्ट हैं । सहायक अभियंता अमृत लाल सहित अवर अभियंता चांदपुर डाक बंगले पर कैम्प कर टीएस बंधा की लगातार निगरानी करा रहे हैं।
बंधे के उत्तर साईड फ्लड जोन में स्थित नवकागांव के पासवान बस्ती, देवपुर मठिया,मठनाग गांव के समीप बाढ़ का पानी पहुंच गया है। धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया है। जलस्तर बढ़ने से गांव के लोगों का टीएस बंधा से संपर्क कट गया है। पूर्व प्रधान धूपनाथ यादव ने बताया कि दोनों गांवों में कुल 55 परिवार है। लगभग 200 से अधिक आबादी प्रभावित हैं। यहां अभी तक एक बार भी बाढ़ राहत सामग्री नहीं बटा है। दोनों गांवों के लोगो की परेशानीयों को देखते हुए बाढ़ राहत सामग्री वितरित किए जाने के साथ कम से कम एक एक नाव लगवाने की मांग एसडीएम बैरिया से की है।
पुनीत केशरी
No comments