बिजली के आंख मिचौली से जनता त्रस्त
मनियर, बलिया । आंख मिचौली व चौबीस घंटे से विद्युत सप्लाई बन्द होने व बार बार आंख मिचौली के कारण दिन व रात में बढ़ती गर्मी से वेहाल जनता त्रस्त है जब बिजली कि विभाग के कर्मचारीयो द्वारा पुछे जाने पर टेक्निकल फाल्ट व मेन सप्लाई न होने का रोना रोया जा रहा है । बतादे कि गुरूवार के दिन में कनेक्सन चोरी का रूटीन चेकिगं करने के बहाने दिन में लाईट न रहने के कारण जनता दिन भर परेशान रही वही शाम को लाईट का आंख मिचौली चलता रहा शाम सात बजे के बाद रात भर लाईट नहीं आने के कारण लोग घर से बाहर लाईट आने का ईन्तजार करते रहे लेकिन लाईट नहीं आयी । बिजली विभाग के कर्मचारीयो को कहना था मेन सप्लाई हुसेना बाद से नहीं आने के कारण क्षेत्र में विधुत सप्लाई नही दी गयी इस संबन्ध में पुछे जाने पर बिजली विभाग के टीजीटु पद पर कार्यरत विनोद तिवारी ने बताया हमारे पावर हाउस से कोई फाल्ट नही था । रात में हुसेनाबाद से मेन सप्लाई बन्द होने के कारण लाईट नहीं मिल सकी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments