पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने भेजें राष्ट्रपति को पौने चार लाख पोस्टकार्ड
लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने भेजें राष्ट्रपति को पौने चार लाख पोस्टकार्ड। पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की ओर से अब तक 3.75 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे जा चुके हैं। यह जानकारी रविवार को लखनऊ में हुई संघ की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में दी गई। प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रदेशभर में शिक्षकों की ओर से चलाए जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान की जिला व मंडल स्तर की समीक्षा की। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क कर पोस्टकार्ड भिजवाएं, ताकि पांच लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य पूरा हो सके।
डेस्क
No comments