दो बाईकों की टक्कर से छात्र घायल
रेवती (बलिया) । रेवती बैरिया मार्ग के कोलनाला चट्टी के समीप दो बाईकों की टक्कर से 18 वर्षीय छात्र अमरदीप मौर्य निवासी गांव श्रीनगर घायल हो गया। साथ के छात्र उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराए। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
अमरजीत एक कान्वेंट विद्यालय में पढता है। छुट्टी के बाद कोचिंग पढ़ कर बाईक से अपने गांव श्रीनगर जा रहा था। इसी बीच रेवती से दलछपरा जा रहे एक अन्य बाईक से टक्कर लगने से वह बाईक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गया।
पुनीत केशरी
No comments