Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिस पुत्र के दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखी मां उसके आंखों से ओझल हुआ उसका पुत्र, मचा कोहराम

 


मनियर, बलिया। अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए बुधवार को जीवित्पुत्रिका का ब्रत रही  मां के आंखो के सामने उसका पुत्र ओझल हो गया ।घटना मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव का है ।मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी मुन्ना राजभर का पुत्र मनीष उर्फ दीपु  13 वर्ष जीवित्पुत्रिका के दिन शाम उसकी मां गाव कि महिलाओ के साथ  सरजु नदी स्नान करने जा रही कि मनीष मां के साथ स्नान करने जाने के लिए जिद्द पकड़ लिया  अपनी मां और दोस्तों के साथ  सरजू नदी के तट पर पतार घाट पर चला गया ।मनीष की मां स्नान कर घाट पर पुजा करने लगी ।दोस्तो संग  स्नान करते समय मनीष अचानक गहरे पानी में डूब गया ।उसके दोस्तों ने देखा कि मनीष नहीं है तो  खोजना शुरू किया तो  वह पानी में मिल गया । किसी तरह से उसको बाहर निकाले ।उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाए जहां डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण वहां उपस्थित फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि बालक की मौत मनियर हॉस्पिटल पर ही हो गई थी लेकिन मामले को टालते हुए वहां उपस्थित कर्मचारियों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुत्र के लिए ब्रत रही मां के सामने गुरूवार पोस्टमार्टम के बाद शव गांव  पहुचते ही कोहराम मच गया ।माता विन्दु देवी व बडा भाई सोनु राजभर बहन अंजु व संजु  का रोते रोते बुरा हाल था । माता दहाडे़ मारकर रो रही थी व कह रही थी कि हम का जानत रहनी कि  हमार बाबु  हमरा सोझा डुब  के मर जईहे त हम ना लिया गईल रहीती ये दईबा ई काईल जावना बाबु खातीर हम जीऊतीया भुखल रहनी ये दादा । बताया जाता है मनिष एक प्राइवेट विद्यालय के कक्षा पांच का होनहार छात्र था । 


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments