स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल की बैठक में आंदोलन की रणनीति पर हुई आवश्यक चर्चा
रेवती(बलिया)। स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति तथा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापार मंडल के रेवती इकाई के अध्यक्ष विरेंद्र की अध्यक्षता में एक बैठक बस स्टैंड स्थित ओझा हाल मे आयोजित की गई। बैठक में स्टेशन को पुनः बहाल करने तथा रेलवे स्टेशन यात्री पर सुविधाओं को सुनिश्चित करने सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को भेजने पर निर्णय किया गया।ज्ञापन में आगाह किया गया कि यदि मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो संघर्ष समिति तथा व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी।बैठक में लक्ष्मण पाण्डेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता,ओम प्रकाश कुंवर,महावीर तिवारी,सुनील केशरी,भोला ओझा,शांतिल गुप्ता,पप्पू केशरी आदि उपस्थित रहे।
मालूम हो कि रेवती रेलवे स्टेशन को बीते वर्ष अप्रैल में उसके स्टेशन के दर्जा को समाप्त कर आईबीएस की श्रेणी में शामिल कर दिया गया।उसके कुछ दिनों पश्चात स्टेशन के एक नं प्लेटफार्म की रेल पटरिया उखाड़ ली गईं। रेल पटरियों के उखाड़ लिए जाने के बाद से अब तक जमीन के स्तर से ट्रेनों में चढ़ने उतरने के चलते कई यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गए।बीते 14 सितम्बर को वाराणसी जाने हेतु इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के क्रम में नगर व्यवसाई संतोष केशरी के दोनों पैर कट गये जिसका उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।इसके पूर्व एक महिला की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से ट्रेन के चक्का के नीचे पैर आ जाने के चलते अपने दोनों पैर गंवा बैठी थी जिसकी बाद में मौत हो गई।रेवती को स्टेशन के दर्जा में बहाल कराने हेतु क्षेत्र की जनता आक्रोशित है।
पुनीत केशरी
No comments