Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शान्तिपुर्ण माहौल में मनाया गया बरावफात (ईद-ए-मिलादुनवी )का त्यौहार

  



 मनियर, बलिया । क्षेत्र में छ:जगहो छितौनी ,रामपुर ,चकफूल, बडा़गाव, निपनिया व भागीपुर में बरावफात(ईद-ए-मिलादुनवी )का त्यौहार सोमवार को धुमधाम से मनाया गया।मुस्लिम बंधुओ ने सुबह नितकृया के बाद अपने अपने  गावो  के रास्ते सहित  मस्जिदो को  विधिवत सजाया तत् पश्चात निर्धारित समय पर मश्जिदो पर इक्टठा होकर वहां से  जश्न के रूप में गावो में भ्रमण के बाद फिर  मश्जिद पर जाकर इक्कट्ठा  हुए ।  पैगम्बर मुहम्मद साहब के याद में  नारे भी लगाये गये । बताया जाता है कि  बराफात (ईद-ए- मिलादुनवी ) का त्यौहार इस्लामिक पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म हिजरी कैलेण्डर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12 तारीख (29 अगस्त सन् 570 ई ) को मक्का के कुरैश कबीले में हुआ था. ये कबीला मक्का मे स्थित पवित्र काबा का संरक्षक और प्रबन्धक था. पैगम्बर मुहम्मद साहब की वफात(मृत्यू) भी इसी महीने की 12 तारीख को ही 10 हिजरी (8 जून सन् 632 ई ) को हुआ था ।इस दिन को ईद मिलादुन्नबी और बारावफात भी कहते हैं.  मुसलमानों के बहुत से सम्प्रदाय लोग इस दिन को हर्षोल्लास से मनाते हैं. तभी से इस त्यौहार को धुम धाम से मनाया जाने लगा  ।इस दिन  मुश्लिम भाईयो ने  मस्जिदों मे खास नमाज अदा के  बाद गरीबों को भोजन कपड़े इत्यादि दान किया  गया . कहीं कहीं जुलूस निकाल कर भी जश्न मनाया गया  तथा उनके बताये रास्ते जैसे पवित्र जीवन, आत्मा की शुद्धता, एक ईश्वर पर यकीन, पवित्र कुरआन की बातों पर अमल कर  आदि पर चलने का संकल्प लिया । इस त्यौहार को शान्ति पुर्ण संमपन्न कराने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात रही त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराकर पुलिस ने  राहत कि सांस ली। थानाध्यक्ष मनियर  रतनेश कुमार दुबे चारो तरफ चक्रमण करते रहे ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments