जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना दोकटी में सुनी जनशिकायतें
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना दोकटी में जनशिकायतो को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर कुल 5 शिकयतें प्राप्त हुई,जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार को राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों को जांच करवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चितकरने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को बैरिया बाजार में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण हटवाने तथा सड़क पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,प्रांतीय खंड से दूरभाष पर वार्ता कर थाना दोकटी आने वाली सड़क पर हुई गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए।
By- Dhiraj Singh



No comments