Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

12 अक्टूबर से गड़वार में शुरू होगी ऐतिहासिक रामलीला

 



गड़वार(बलिया) श्री रामलीला समिति द्वारा इस वर्ष भी ऐतिहासिक रामलीला के मंचन हेतु विचार विमर्श के लिए कस्बा स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में समिति के पदाधिकारियों व कलाकारों द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से 12अक्टूबर से मुकुट पूजा कर रामलीला प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष एड. मुकेश सिंह "मंटू" ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं  कलाकारों के चयन आदि विभिन्न बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है साथ ही इसको सुंदर बनाने के लिए पंडाल के चारों ओर आकर्षक लाइट की व्यस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा चयनित वालंटियर के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।इस मौके राकेश सिंह,राधामोहन गुप्ता,मिंटू सिंह,महीप सिंह,धनजी शर्मा,सुधीर मिश्रा,गुन्नू, मोती पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments