एनएच 31 से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर व सोनबरसा दलनछपरा मार्ग को जोड़ने वाला सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ठीक कराने की मांग
बलिया : बैरिया एनएच 31 से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर होते हुए सोनबरसा दलनछपरा मार्ग को जोड़ने वाला सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों विशेष कर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानी हो रही हैं। इसी रास्ते विद्यालय के दर्जनभर वाहन बच्चों को भरकर आ जा रहे है जो काफी जोखिमपूर्ण है। कार्यदाई संस्था, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल व सांसद सनातन पांडेय का ध्यान अपेक्षित करते हुए बच्चों के हित में उक्त सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh


No comments