श्री महाकालेश्वर भगवान जी के एक भक्त ने तीन लाख 75 हजार रुपये नगद मंदिर में दान दिए
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर नई दिल्ली के पास गुरुग्राम के राकेश आनंद भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। भस्मार्ती उपरान्त आनंद द्वारा पुरोहित योगेश शर्मा की प्रेरणा से रुपये 03 लाख 75 हजार की नगद राशि भेट की गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के भस्मार्ती प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा दानदाता को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
By- Dhiraj Singh


No comments