Big Breaking : बलिया में 25 वर्षीय युवक को मारी गोली
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार-भारत छपरा मार्ग पर गुरुवार की शाम को लगभग साढ़े सात बजे भरत छपरा निवासी राजन सोनी 25 वर्ष पुत्र मोहन सोनी को अज्ञात युवक ने गोली मार दी। संयोग ही था कि अंधेरा के कारण गोली मारने वाले का निशाना चूक गया।और सीने में गोली लगने के बजाय उसके जीन्स पेंट व जंघे को छीलते हुए गोली बाहर निकल गयी।घटना की सुचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुचकर छानबीन शुरू कर दी है।उक्त युवक आभूषण बनाने का काम करता है।घर से रानीगंज बाजार जा रहा था।किसने गोली मारा क्यों मारा समाचार लिखे जाने तक जानकारी नही हो पाई है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments