ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरूखा गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के मंदिर से 50 मीटर पूरब रेवती सहतवार रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की देर सायं ट्रेन की चपेट में आने से बांसडीह रोड थाना के शंकरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय धनु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। जहाँ डॉ. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
धनु यादव की ससुराल पचरुखा गांव में है। रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनो साईड से अलग अलग ट्रेन आ गई। दोनों ट्रैक के बीच में खड़ा रहने के दौरान ट्रेन से धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर लाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पर पहुंचे थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments