बलिया में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षा का कर रहा था तैयारी
गड़वार (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव में रविवार को 24 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने आवश्यक पंचनामा आदि की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार की सुबह में गांव की महिलाएं नित्य की तरह बाहर निकली तो उनकी नजर नीम के पेड़ पर पड़ी। जहां कौशल राम (24) पुत्र राम आसरे राम का शव नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक रहा था।
ग्रामीण मौके पर जुट गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पहुंच ने शव को पेड़ से उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक कौशल दो भाईं में बड़ा था। बताया जा रहा कि कौशल पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि का छात्र था। वह विगत दो वर्षो से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कौशल ने आखिर यह कदम क्यों उठाया यह यक्ष प्रश्न है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की बातें हो रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments