Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संघर्ष समिति ने स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन




 रेवती (बलिया)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रवासियों ने स्टेशन के समीप जन आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व प्रधान विरेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नगर की समाज सेवी सुनीता पांडेय ने कहा कि यह आजादी से पहले का स्टेशन रहा है। हाल्ट से स्टेशन बनते सुना गया है। स्टेशन से हाल्ट घोषित किया जाना सेनानियों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने के समान है। 

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि हाल्ट घोषित किए जाने के बाद यह यात्री सुविधा विहिन स्टेशन हो गया है। एक नंबर का प्लेटफार्म खत्म किए जाने से बीते 13 सितंबर को कस्बें के संतोष केशरी नामक एक युवा व्यवसायी की छपरा वाराणसी इन्टरसिटी ट्रेन में चढ़ते समय दोनो पैर कट गया। 17 दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसके पहले कस्बें की एक महिला की भी मौत हो चुकी है। 13 सितंबर को स्टेशन पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को ज्ञापन देकर एक महिने के अंदर स्टेशन बहाल करने के साथ प्लेटफार्म नंबर एक को बनाएं जाने की मांग की गई। किन्तु रेल प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को अनसुना करने के चलते पुनः जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। जब तक हमारी मांगे नही पूरी की जाती रविवार से शाम चार बजे से धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। जनसभा को लक्ष्मण पांडेय, मांडलू सिंह,ओम प्रकाश कुंवर, विरेंद्र गुप्ता, डा आरबीएन पांडेय, संतोष सिंह, हैप्पी पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, अरूण कुमार तिवारी, अमरजीत यादव, श्रीनिवास यादव आदि मौजूद रहे। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के इंस्पेक्टर बब्बन सिंह, जीआरपी के इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र, थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह,एस आई प्रभाकर शुक्ला पूरी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।


पुनीत केशरी

No comments