बभनौली में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू
गड़वार(बलिया) परम पूज्य संत पशुपति नाथ बाबा की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित माँ काली धाम पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए गुरुवार को भव्य व विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे,घोड़ा,ऊंट के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल महिला,पुरुष,बालक बालिकाएं हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर माता व बाबा के जयकारे लगाते हुए मुख्य बाजार,थाना चौराहा होते हुए बभनौली पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक,
बालिकाओं की छटा देखते ही बन रही थी।यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर यज्ञाचार्य पंडित कामतानाथ ओझा ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश कराया।मुख्य यजमान के रूप में ओमप्रकाश उपाध्याय सपत्नीक हैं।यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय ने बताया कि यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सायं 6 बजे से कथावाचिका सुश्री नीलेश शांति (कानपुर) द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय,डा. अखिलेश प्रजापति,राजेश मिश्रा,सुनील उपाध्याय,शिवप्रसाद,राघवेंद्र प्रताप पांडेय,पिंटू उपाध्याय,सुनील उपाध्याय,श्याम नारायण उपाध्याय,रामजी उपाध्याय,संदीप प्रजापति,प्रमोद श्रीवास्तव, धनशेर वर्मा,मन्नू सिंह,सतीश उपाध्याय,ददन राम,कीनू सिंह,मनोज गुप्ता ,करन साहनी,आशीष उपाध्याय समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहें।वहीं समाजसेवी फिरोज अंसारी व उनके भाइयों ने कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुजनों को फल व जल का वितरण किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments