विजय दशमी की देर रात तक उमड़ा श्रद्धालुओं का शैलाब
रेवती, (बलिया) शारदीय नवरात्रि पर नगर में चल रहे चार दिवसीय दशहरा मेला के अवसर दशमी की देर रात श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर देर रात तक पुलिस हलकान रही । रेवती दियरांचल के 50 गांवों सहित जनपद के विभिन्न कस्बों से आए श्रद्धालुओं के भीड़ व दबाव को देखते हुए थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला समितियों के माईक से नगर में सीसी कैमरे से सब पर नजर रखीं जा रही है। किसी प्रकार बदतमीजी किए जाने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी की मनबढ़ युवकों को बार बार चेतावनी देते रहे। बड़ी बाजार पोखरा, मठिया बाजार,गुदरी बाजार, दत्तहा तिराहा, बीज गोदाम, बड़ी मस्जिद के समीप स्थापित पूजा पांडालों में सर्वाधिक भीड़ देर रात 2 बजे तक बनी रही। झूला,चरखी ,खाने पीने की दुकानों तथा श्रृंगार - पारचून की दुकानों पर भी भीड़ का दबाव बना रहा। सीओ बैरिया मु. उस्मान थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह,एस आई राम सुभग यादव आदि अलग अलग चक्रमण करते रहे।
पुनीत केशरी
No comments