आज की नारी निरंतर आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ रही है : डा०सुषमा शेखर
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत 'बालिका शिक्षा एवं महिला स्वावलंबन' विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखर समाजसेवी एवं राज्यसभा सांसद माननीय नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा० सुषमा शेखर ने कहा कि आज बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में बालकों को पीछे छोड़ दिया है। यह उनके लगन समर्पण एवं परिश्रम का ही प्रतिफल है। आज की नारी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा एवं देश सेवा के हर मोर्चे पर अपने सफलतम भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। यह आधी आबादी के लिए गर्व की बात है, आज की नारी निरंतर आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ रही है, यह सब सरकार की नई कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना ही ग्रामीण बालिका शिक्षा के उन्नयन को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। इस ग्रामीणांचल में बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षण संस्था का अभाव था, इसी को पूरा करने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई और हमें इस बात की संतुष्टि एवं गर्व है कि बालिका शिक्षा के उन्नयन हेतु हमारा महाविद्यालय सार्थक भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।अतिथियों का स्वागत ग्रुप आफ डीएस के उपप्रबंधक डा० प्रवीण कुमार सिंह ने एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने तथा संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments