जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर अधिवक्ता के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने दर्ज किया प्राथमिकी
बलिया। गोन्हियाँ छपरा निवासी अधिवक्ता बृजेश सिंह के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने इब्राहिमाबाद गांव निवासी सत्य प्रकाश सिंह उर्फ घमडी सिंह पर अधिवक्ता बृजेश सिंह के साथ 26 सितंबर को मारपीट करने जेब से पैसा निकाल लेने सहित विभिन्न आरोपों में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस बृजेश सिंह के साथ मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें बृजेश सिंह उर्फ घमडी द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दिया गया था, किंतु प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने अधिवक्ता का प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था। जिससे आक्रोशित अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे । समाचार लिखे जाने तक बैरिया तहसील का कामकाज ठप है व वादकारी परेशान है। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल मिलकर वस्तुस्थिति रखा था। और एसएचओ पर प्राथमिकी दर्ज नही करने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में सोमवार को बैरिया पुलिस ने सत्य प्रकाश सिंह उर्फ घमडी के खिलाफ धारा 352,351(3)309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments