बलिया के इस मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के नहर बाईपास मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े छ: बजे सुहेलदेव प्रतिमा के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलेम धनौती निवासी विकास गोंड ऊर्फ सुनील 35 वर्ष पुत्र स्व. लालपति प्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही दूसरा बाइक सवार फरार हो गया है। आसपास के लोगों ने सुनील कुमार को निजी साधन से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौंकी प्रभारी अवधेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है। बताते चले कि धनौती सलेम निवासी सुनील कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। रतसर किसी काम से जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए। मृतक सुनील कुमार की एक पुत्री है वहीं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments