Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अगर आप भी बैरिया नगर पंचायत में घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे या भवन बनवा रहे है तो जान ले यह बात नही तो हो सकता है नुकसान




बलिया ।नगर पंचायत बैरिया परिक्षेत्र में बिना कानूनी औपचारिकताओं के पूरा किये।आवासीय जमीन में भवनों का निर्माण व खाली जमीनों की प्लाटिंग नही करने दी जाएगी।ऐसा करने वालों के साथ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।

उक्त बातें नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष शान्ति देवी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने नगर पंचायत बैरिया के कार्य मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पस्ट किया की प्लाटिंग व नए भवन निर्माण के नाम पर जमीन का धंधा करने वाले लोग ठगी कर रहे है।आकर्षक साईंन बोर्ड लगाकर सड़क,नाली,बिजली पेयजल की गारंटी क्रेताओं को दे रहे है। जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नही किया जा रहा है। जमीन खरीदने के बाद लोग फस जा रहे है।वही बिना कानूनी औपचारिकताएं पूरा किए बिना नक्सा आदि पास कराए भवन निर्माण व प्लाटिंग हो रही है।जो गैर कानूनी है।शान्ति देवी ने कहा कि सभी नही किंतु अधिकांश जमीन के धंधे में शामिल लोग नियम कानून को ताक पर रख दिये है।उन्होंने जमीन खरीदने वालों को सावधान करते हुए बिना नियम कानून पूरा किये जमीन के धंधे में शामिल लोगों को शख्त चेतावनी दी है।और कहा है कि जल्द ही नगर पंचायत बड़े स्तर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।



By- Dhiraj Singh

No comments