डाउन लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से कटकर बाढ़ पीड़ित की मौत
बलिया : क्षेत्र के बकुलहा मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच यादव नगर गांव के सामने ट्रेन से कटकर बाढ़ पीड़ित की मौत रविवार को उस समय हो गई जब वह मवेशियों का चारा लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 5054 डाउन लखनऊ छपरा एक्सप्रेस सुरेमनपुर से छपरा के लिए खुली थी बकुलहा स्टेशन से पूर्व माझी रेल पुल के निकट चांद दीयर ग्राम पंचायत के यादव नगर गांव के सामने राधेश्याम यादव उर्फ लुकड़ी 40 वर्ष निवासी यादव नगर की रविवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह मवेशियों का चारा लेकर अपने गांव लौट रहा था। सर पर हारा घास का बोझ था। फल स्वरुप वह ट्रेन को देख ना सका रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments