तय समय में काम पूरा नही, बलिया के इस विद्युत उपकेन्द्र पर 10 दिन और बाधित रहेगी बिजली
रतसर(बलिया) 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन की समस्या से निजात पाने के लिए केबिल बदलने का कार्य चल रहा है। इसके चलते क्षेत्र में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य लगभग 10 दिनों तक चलेगा। शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार एवं अवर अभियंता कैलाश राव ने बताया कि तार एवं पोल बदलने के चलते 1दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। करमौता स्थित पावर हाउस से 33 केवी की लाइन के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। तार एवं पोल पुराने होने के कारण अक्सर लाइन ब्रेक डाउन हो जाती थी। इसे देखते हुए सिकन्दरपुर से रतसर के बीच जर्जर तार व पोल बदले जा रहे है। इससे टाउन,पूर्वी, दक्षिणी एवं पूर फीडर से संबंधित लगभग 50 गांवों की डेढ़ लाख आबादी प्रभावित रहेगी। बताते चले कि इसके पूर्व 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक तार बदलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी। तय समय में कार्य पूरा न होने के कारण 10 दिसम्बर तक समय बढ़ाया गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments