Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने सहित 5 सूत्रीय दिया ज्ञापन

 


रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 31वे दिन सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक गोरखपुर सुश्री सौम्या माथुर से मंगलवार को भेट कर उन्हें हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने सहित पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से स्टेशन का दर्जा बहाल करने, यात्री सुविधाओं का विस्तार,सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, मृतक व्यापारी को आर्थिक सहायता दिलाने तथा सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधा बहाल करने की मांग शामिल रहा। सांसद ने महाप्रबंधक को बताया कि 3 लाख की आबादी व 3 दर्जन से अधिक गांवों की आबादी का सीधा संबंध रेवती रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। आख़िर किस कारण से फरवरी 2023 में इसे हाल्ट घोषित किया गया। थोड़ा जानकारी मिल जाए ताकि संसद सत्र में विस्तार से मै मामले को लेकर चर्चा कर सकू। महा प्रबंधक सुश्री माथुर ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक का उच्चीकरण, कंप्यूटरीकृत टिकट आदि से संबंधित मामले मेरे संज्ञान में है। किन्तु स्टेशन बहाल करने संबंधी निर्णय लेना रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय का है। प्रतिनिधि मंडल में स्टेशन बहाल करो आंदोलन के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर, नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, राजेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments