Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी विनर को बीएसए ने किया सम्मानित



 रेवती (बलिया)। गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि के बीएसए मनीष सिंह, एबीएसए डी पी सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेश श्रीवास्तव द्वारा कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबॉल, क्रिकेट, खो खो, स्लो साइकिल रेस,म्युजिकल चेयर आदि विभिन्न खेलों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शिल्ड व मेंडल देकर सम्मानित किया गया। सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी के कप्तान विजय पासवान, 200 मीटर रेस मे विवेक पासवान प्रथम, कबड्डी में श्रेया भारती की टीम, स्लो साइकिल रेस में अनुराग यादव  प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मनीष सिंह नें पठन पाठन के साथ शारिरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों के महत्व को समझाते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार चौबे ने इस तथ्य से अवगत कराया कि पिछडे इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नही है। सरकार यदि ध्यान देगी तो इन इलाकों में भी कई परिवर्तन किए जा सकते हैं। इस दौरान प्रबंधक समिति के आयुष श्रीवास्तव, अध्यापक संतोष सिंह, सुशील श्रीवास्तव, रोशनी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments