Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मचा कोहराम




 मनियर, बलिया। सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के विक्रमपुर दक्षिण निवासी बालदेव यादव का  एकलौता पुत्र मोहन यादव  40 वर्षीय  की मौत हो गई। शनिवार को शव गांव पहुचते ही परीजनो में कोहराम मच गया । घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है। कि  गुरूवार कि शायं  करीब 7:00 बजे विक्रमपुर दक्षिण निवासी बालदेव यादव का एकलौता पुत्र मोहन यादव 40 वर्ष  बस स्टैंड से बाइक से अपने घर आ रहा था। उसके बाइक पर पीछे सुनील सिंह 40 वर्ष  पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विक्रमपुर दक्षिण भी  बैठा था। पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे सुनील सिंह दूर जाकर गिर गया ।  वहीं बाइक चला रहे मोहन यादव के गिरने से  सिर में गंभीर चोट लग गई।घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।परिजनो के अनुसार हालत नाजुक होने के कारण  बलिया से भी रेफर कर दिया गया। मऊ में उसे प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां भी हालात में सुधार नही हुआ जहां से रेफर कर देने के बाद परिजन लखनऊ पीजीआई  ले गए लेकिन वहां भर्ती न करा कर मेदांता ले गए जहां डॉक्टर ने शुक्रवार को शायं करीब 6:00 बजे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव को मनियर लाया गया।शव गांव पहुचते ही कोहराम मच गया ।मृतक की  पत्नी मीना देवी पुत्र अंकित 18 वर्ष एवं आकाश 10 वर्ष एवं मोहन की बहनों का  रो-रोकर बुरा हाल है। मोहन की मां का निधन पहले ही हो चुका है । मृतक का अंतिम संस्कार परशुराम स्थान के पिछे अंतेष्ठी स्थल पर किया गया मु्खग्नि बडे़  पुत्र अंकित यादव ने दी ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments