Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ई रिक्सा के ड्राईबर कि लापारवाही से गयी मासुम कि जान




मनियर, बलिया। थोड़ी सी लापरवाही ने मासुम  की जान ले ली तो किसी मां कि गोद को सुना कर दिया ।थोडी़ सी लापरवाही से किसी कि जान जा सकती है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसा ही एक मामला मनियर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में देखने को मिला।जहां पर  ई रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से एक छोटे से बालक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मुकुंदपुर गांव में रविवार को किसी के घर का ढलाई का कार्य चल रहा था ।वहीं पर एक ई रिक्शा खड़ा था । ई-रिक्शा में चाबी लगी हुई थी तभी एक बालक 27 माह का ई-रिक्शा पर बैठकर खेल रहा था । घटना रविवार के दिन शाम 4:00 की बतायी जा रही है। परिजनो के अनुसार  ई रिक्शा पर खेल रहा बालक  चाबी ऑन कर दी और ई-रिक्शा स्पीड में जाकर मकान की दीवार से टकरा गया जिससे  ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ई रिक्शा पर बैठे 27 माह का यश पांडेय पुत्र रत्नेश पांडेय जो अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।बच्चे की मौत के बाद मां प्रीति पांडेय ,पिता रत्नेश पांडेय  एवं बच्चे की दादी का रो-रो करके बुरा हाल है।  पिता ने अपने जिगर के टुकड़े के शव को सरजू नदी में प्रवाहित कर दिया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments