Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले में चाकू मारकर युवक की हत्या, गांव में तनाव

 


देवरिया। जिले में चाकू मारकर युवक की हत्या, गांव में तनाव। एकौना क्षेत्र के हौली बलिया में शनिवार की देर रात युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।बताया जा रहा है कि मृतक करणी सेना का सक्रिय सदस्य था। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

गांव के विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह रात को गांव के बाहर किसी कार्यवश गए थे। रात को लगभग 10 बजे किसी ने उन्हें गांव के समीप देवरिया- करहकोल मार्ग पर चाकू मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। बहुत देर बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, वहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रात करीब 1:30 बजे पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बुझ गया घर का चिराग

विनीत सिंह को एक बेटी व एक बेटा था। इकलौते बेटे की मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम है।


डेस्क

No comments