बैरिया में बिजली के बकायेदारों से वसूला 1 करोड़ 97 लाख रुपये का राजस्व, 501 बकायेदारों का काटा विद्युत कनेक्शन
बलिया : विद्युत विभाग के उपखंड बैरिया में एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग ने 2236 बकायेदारों से एक करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपये की वसूली 17 जनवरी तक कि गई हैं।
उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ अंबुज तिवारी ने बताया कि पैसा जमा ना करने वाले 501 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। एसडीओ की माने तो 15 दिसम्बर से शुरू एकमुश्त समाधान योजना विभिन्न रियायतों के 30 जनवरी तक चलेगा । 30 जनवरी तक जो लोग पैसा जमा नही करते है 31 जनवरी को उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। एसडीओ का कहना है कि अकेले बैरिया क्षेत्र में उपभोक्ताओं पर 10 करोड़ से अधिक की धनराशि बाकी है जिसमे महज 1 करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपये की मात्र वसूली हुई हैं। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए वे अपना बकाया अविलम्ब जमा कर दे अन्यथा कनेक्शन काटने के साथ एफआईआर भी होगा।
By- Dhiraj Singh
No comments