Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेरहवीं पुण्यतिथि पर उपेंद्र यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 



मनियर, बलिया। दिवंगत सपा नेता पूर्व प्रधान एवं पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय उपेंद्र यादव का 13वीं पूण्य तिथि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके आवास पनीचा में  उनके तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।उन्होंने कहा कि उपेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के कर्मठ एवं ईमानदार नेता थे ।उनका निधन हमारे वोट के प्रचार के समय दिल का दौरा पड़ने से हो गया। समाजवादी पार्टी को जो क्षति हुई उसकी भरपाई करना संभव नहीं है। इस मौके पर उन्होंने  अपरोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राजा को घमंड हो जाता है तो देश बर्बाद के किनारे पर हो जाता है। 1971 में जब कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिली थी तो स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को घमंड हो गया। महंगाई बढ़ गई ।चारों तरफ अफरा तफरी का महौल हो गया। कांग्रेस के विरोध में छात्रों ने आंदोलन चलाया जिसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया। एक ही नारा था की राजा हो या रंक सबके लिए शिक्षा समान होनी चाहिए ।कांग्रेस ने संविधान की धाराओं को निलंबित कर दिया।विरोधियों को जेल में डाल दिया। हम लोग भी 19-20 महीने तक जेल में रहे लेकिन डरे नहीं और इंदिरा गांधी के शासन का अंत हो गया। आज उससे भी स्थिति हजार गुना बदतर है। इस मौके पर रजनीश यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा, राजेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष सपा, शिवनारायण राय, सुशील कुमार पांडेय कान्ह जी,शिवजी त्यागी, अमरनाथ तिवारी, हीरालाल यादव, मनोहर यादव ,गोवर्धन भोजपुरी कवि, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी कवि, राजदेव यादव, सत्यदेव पांडेय,पराशर पाल,विजय बहादुर यादव पूर्व शासकीय अधिवक्ता, सुरेंद्र यादव, राघवेंद्र यादव, बृजेश यादव ,प्रशांत यादव, दयाशंकर यादव ,सूर्यनाथ राजभर, आजाद यादव ,गौतम वर्मा, लाल जी यादव, पारस राजभर सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह एवं संचालन राजवीर यादव ने किया।



प्रदीप कुमार तिवारी 


No comments