Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा मैया की जयकारा के साथ निकाला रूद्र महायज्ञ के कलश यात्रा का जुलूस

 


 रेवती (बलिया)। गायघाट ग्राम पंचायत के लगाही टोला गांव स्थित हरिहर दास मठ के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय प्रतिष्ठिठात्मक रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा का जुलूस यज्ञाचार्य राजीव रंजन महाराज के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ निकला। 

सर्व प्रथम मां पचरुखा देवी का दर्शन पूजन के पश्चात गायघाट,बेलहरी, कंचनपुर,पियरौटा,दिघार, पचरूखिया के रास्ते हुकुमछपरा गंगा तट पहुंचा। गंगा मैया का विधिवत पूजन, अर्चन के पश्चात गंगा मैया, हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए यज्ञ , स्थल पहुंचा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  राणाप्रताप दाढ़ी,छितेश्वर यादव, शंकर शाह,अरविन्द सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments