Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर सीएचसी पर टीबी रोग को लेकर हुई बैठक, जिम्मेदारों को मिला निर्देश




गड़वार (बलिया) भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान की सफलता के लिए रतसर सीएचसी पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में एएनएम, सीएचओ,आशा मौजूद रहीं।

अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने सभी को बताया कि फरवरी में राज्य स्तर से टीम जिला में टीबी अभियान की सपोटिव सुपरविजन करने के लिए आ रही है। टीम सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर विजिट करेगी, सभी लोग तैयार रहे। सभी आशाओं को फार्मेट भरवा कर अपने पास रखने का निर्देश दिया।सभी को टीबी का बैनर दिया गया है जिसमें पर टीबी के 10 लक्षण लिखे है। उन्होंने आशाओं को टीबी की सभी लक्षण की जानकारी रखने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि सभी अपने क्षेत्र में टीबी के मरीज की जानकारी रखना सुनिश्चित करें। आपके क्षेत्र में कुल वनरेवल, पापुलेशन के अनुसार कितना स्क्रीनिंग हुआ है और कितने इनरोलमेंट हुआ है कितने एक्सरे हुए है सब जानकारी अपने पास रखे टीम द्वारा मांगने पर दे। सभी के सेंटरों पर 100 दिवसीय अभियान का बैनर लगा होना चाहिए। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अमित कुमार ने सीएचसी के सभी उपकेन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का डाटा प्रस्तुत किया। वहीं टीबी मुक्त भारत के लिए सही तरीके से स्क्रीनिंग करने पर बल दिया। मौके पर बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीए अनिल कुमार,बैम मनीष मेहरोत्रा,गोपाल जी पाण्डेय, अमरनाथ चौहान सहित सभी सीएचओ, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय

No comments