कन्या जन्मोत्सव मना बताया बेटियों का महत्व
गड़वार (बलिया) जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 25 माता एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर द्वारा केक काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वन स्टाफ केंद्र की प्रशासक प्रिया सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के जन्म तथा पालन पोषण के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं,जिसमें कन्या सुमंगला, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि वन स्टाफ केंद्र द्वारा जनपद में काउंसलिंग, मेडिकल,पुलिस सहायता, अल्पवास एवं विधिक सेवा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ 181 नंबर पर डायल करके उठाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बच्चियों को डायपर,बेबी किट,बेबी कपड़ा, कंबल,मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक हर्षवर्धन,सोनी यादव,नीलम शुक्ला,बीसीपीएम अनिल कुमार, बीपीएम आशुतोष सिंह, एल.टी विवेक सिंह,बैम मनीष मेहरोत्रा,आशा देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments