सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में बाइक की भिड़ंत, दो युवक घायल,रेफर
गड़वार (बलिया) गड़वार-बलिया मार्ग पर शनिवार की देर शाम होराइजन स्कूल के समीप खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। जिसमे एक ही बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। शनिवार की सुबह नरहीं थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी लक्की खरवार (22 वर्ष) पुत्र बुचन खरवार अपने साथी ऋतिक खरवार (20 वर्ष) के साथ एक ही बाइक से स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनपाली गांव में अपनी रिस्तेदारी में बुआ के यहां आए थे। देर शाम को वापस अपने गांव जा रहे थे कि होराइजन स्कूल के समीप खड़ी ट्रेलर में टक्कर मार दिए जिससे दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ट्रेलर एवं बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments