इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई
रेवती (बलिया)। रेवती इन्टर कालेज में आयोजित समारोह में कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं की विदाई का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में अभिनंद, शिखा,साहिल, नंदनी, राजकुमार , वंदना, सिद्धी आदि ने नृत्य, कविता, लोकगीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत की । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने छात्रों को आगे कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया, मुख्य वक्ताओं में विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, अध्यापक संजय सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। अध्यापक अनिल कुमार ने कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों के जिला टॉपर सूची में शामिल होने पर उनके अगले तीन वर्ष की स्नातक ( BA,BSC, तथा B.COM. ) की पढ़ाई में लगने वाले शुल्क के साथ कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए भी जिले की टॉपर सूची में आने पर उनके इण्टर की शिक्षा में लगने वाले शुल्क, किताबें और उनके ड्रेस को भी देने की घोषणा की, जिस पर छात्र छात्राओं ने तालियों से उनका स्वागत किया । रेशु कुमारी, अजय कुमार, रामनाथ यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से सुनंदन और हर्षिता ने किया।
पुनीत केशरी
No comments