स्कूटी के डिक्की में शराब भरकर तस्करी को बिहार ले जाते समय बैरिया पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : चांद दियर पुलिस ने अदद 96 बोतल डार्क ब्लू व्हिस्की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर उस समय बरामद किया। जब स्कूटी के डिक्की में भरकर उक्त शराब तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा स्कूटी पर बैठे राम सकल राय निवासी सेंगर टोला थाना रिबिलगंज जनपद सारण व अरुण चौधरी निवासी ग्राम कौरु धौरु परशु टोला थाना माझी जिला सारण को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग स्कूटी से आए दिन शराब डिक्की में भरकर बिहार ले जाकर के सप्लाई करते थे। पुलिस ने स्कूटी जब्त करते हुए दोनों लोगों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। चौकी इंचार्ज परमात्मा मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद जेल भेजा गया है।वही शराब जब्त कर ली गई है।
By- Dhiraj Singh
No comments