पांच महिलाओं को मिला 'पहल' का दृष्टि दिव्यांग सम्मान
बलिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पहल' ने शानदार पहल की। 'पहल' ने उन पांच महिलाओं को दृष्टि दिव्यांग सम्मान योजना के तहत खुशी देने की कोशिश की, जो देख नहीं सकती। पर वहां मौजूद हर शख्स ने उनकी शक्ति, प्रेम और करुणा का अद्भूत भाव देखा।
भृगु आश्रम स्थित शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता के आवास पर शनिवार को बहुत सुन्दर आयोजन हुआ।आयोजक दृष्टि दिव्यांग राजकुमार गुप्ता ने कहा कि 'पहल' से जुड़ी हर एक बातों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। कहा कि दिव्यांग हार और निराशा जैसे शब्द अपने जीवन से निकाल देते हैं। उनका कितना दृढ़ मनोबल होता होगा, जिससे वे उन कार्यों को अन्जाम दे देते हैं जिन्हें सामान्य व्यक्ति सोच भी नहीं पाता। इस दौरान बेलहरी ब्लाक से पहुंची दृष्टि बाधित रमावती देवी को बेलहरी ब्लाक की शिक्षिका कमला सिंह, नगरा के अतरौली करमौता की पुष्पा यादव को
राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ. निर्मला गुप्ता,
पक्कीकोट गड़वार की सहाना खातून को दुबहर ब्लाक की शिक्षिका विजेता सिंह, उमरगंज हनुमानगंज की जुबैदा खातून को शिक्षिका वंदना गुप्ता तथा चांददीयर मुरलीछपरा की पूनम यादव को सोनी गुप्ता ने 3000-3000 की सहायता राशि सौंपी।
By- Dhiraj Singh


No comments